Jan 18, 2025

घरौनी वितरण कार्य का प्रधानमंत्री ने किया डिजिटल शुभारम्भ

 केडीसी के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण  

बहराइच । स्वामित्व योजना अन्तर्गत देश के 10 राज्यों व 02 केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 50 हज़ार से अधिक गांवों में 65 लाख स्वामित्व सम्पत्ति कार्ड (घरौनीं) के वितरण कार्यक्रम का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा डिजिटल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जबकि उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोकभवन से डिजिटल घरौनी वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए अति महत्वपूर्ण योजना के लिए मा. प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए पात्र व्यक्तियों को घरौनी का वितरण भी किया। उल्लेखनीय है कि देश के मा. प्रधानमंत्री ने डिजिटल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के पश्चात् विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद कर योजना के बारे में फीड बैक भी प्राप्त किया। 

घरौनी के डिजिटल वितरण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी महेन्द्र पॉल सिंह व अन्य अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। 

उल्लेखनीय है कि जनपद के तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मा. जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा घरौनी का वितरण किया गया। तहसील महसी में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, मिहींपुरवा में ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा, तहसील कैसरगंज में गौरव वर्मा, तहसील सदर में नगर पालिका अध्यक्ष बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरण टेकड़ीवाल की गरिमामयी मौजूदगी में लाभार्थियों को स्वामित्व योजना अन्तर्गत घरौनी अभिलेखों का वितरण किया गया। 

 मुख्य अतिथि डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने अन्य वक्ताओं के साथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाये जाने हेतु 24 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ देशव्यापी घरौनी कार्यक्रम के अन्तर्गत नवीन ड्रोन प्रोद्यौगिकी का प्रयोग कर ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर उनके स्वामित्व सम्बन्धित अभिलेखों को तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों हेतु घरौनी एक अत्यन्त महत्वपूर्ण अभिलेख है। इसके द्वारा किसी भी नागरिक को शासकीय योजनाओं अन्तर्गत ऋण के साथ अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आप अपना व्यवसाय कर आय में वृद्धि कर सकते है। उन्होंने बताया कि घरौनी अभिलेख का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे सम्पत्ति सम्बन्धी विवादों पर विराम लगने से ग्रामवासियों के अमूल्य धन एवं समय की बचत होगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि श्री गोंड ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पीएम आवास योजना की चाबी एवं मनरेगा श्रमिक प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना, मत्स्य पालन पट्टा का प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं पार्टी पदाधिकारी नन्हे लाल लोधी, डिम्पल जैन, हेमा निगम, धीरेन्द्र मोहन आर्या, देवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व संभ्रांतजन तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

No comments: