शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसे में सिपाही की गर्दन चाइनीज मांझे से कटकर लटक गई।जब घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था होती तब तक घटनास्थल पर ही सिपाही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आज शनिवार की दोपहर को सिपाही शाहरुख हसन किसी विभागीय कार्य से जा रहा था, तभी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया।
जब तक सिपाही ब्रेक मारा, लेकिन तब तक गर्दन कट गई थी। स्थानीय लोग उसे घायल अवस्था में सिपाही को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिपाही की मौत हो चुकी है। 30 साल का सिपाही अमरोहा का रहने वाला था। उसकी अभियोजन सेल में तैनाती थी हादसा इतना भयानक था कि पूरी बाइक और सड़क खून से भीग गयी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे गए थे। घटना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की है।
No comments:
Post a Comment