गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होगी क्रासकन्ट्री रेस
बहराइच । जिला खेल कार्यालय इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 07ः00 बजे पुरुष/महिलाओं की 05 कि.मी. क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, बहराइच द्वारा किया जा रहा है। क्रासकन्ट्री रेस स्टेडियम के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर पानी की टंकी चौराहा होते हुये हुजुरपुर रोड, मन्नू कौल कोठी से जेल रोड, अस्पताल चौराहा होते हुये वापस स्टेडियम में आकर समाप्त होगी। बालिकाओं की 03 कि.मी. दौड़ स्टेडियम प्रांगण में ही आयोजित की जायेगी। जबकि गणतन्त्र दिवस पर पूर्वान्ह 11ः30 बार एसोशियेसन बनाम प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जायेगा। क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रासकन्ट्री दौड़ हेतु इच्छुक खिलाडी एक दिन पूर्व उपस्थित होकर अपना पंजिकरण करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम, बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment