आरक्षण के मुद्दे पर निषाद पार्टी के साथ है निषाद समाज का युवा
आरक्षण के मुद्दे को हल करवाने के लिए किसी भी बलिदान को तैयार है: डॉ संजय निषाद
बहराइच। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का जनपद बहराइच में पहुँचने पर निषाद/मछुआ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार कुमार निषाद के नेतृत्व में यात्रा आज जनपद के निरीक्षण भवन से गुरु नानक चौक, टिकोरा मोड़, मरौचा बाजर, फखरपुर, पारले मिल चौराहा से बाबूराम पालेसर चौराहा, निषाद राज मंदिर में जनसभा, कैसरगंज तहसील मुख्यालय से जरवल, बाबा कुटिया से धनराजपुर, सोनारी चौराहा से गंडारा, गौड़ मझला से कटक मरौठा, संन्यासी चौराहा से भगड़वा बाज़ार, यादवपुर मंगलपुर पूरवा, सिरौला चौराहा से हुज़ूरपुर चौराहा व भंगहा मोड़ से भंगहा जनसभा के पश्चात समापन किया गया।
श्री निषाद जी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा जनपद बहराइच के प्रेम और स्नेह निषाद पार्टी को हमेशा से मिलता आया है। आज जनपद के निषाद युवाओं द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा का जिस प्रकार स्वागत हुआ है उसको देखकर लग रहा है कि निषाद समाज का युवा आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है और निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। श्री निषाद जी ने कहा कि मछुआ एससी आरक्षण (आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक सुरक्षा) की अलख जो निषाद पार्टी द्वारा जलाई गई है उसको लेकर निषाद समाज का युवा आज जागरूक है और अपने हक़-हक़ूक़ की लड़ाई को लेकर सभी राजनीति पार्टियों से अपना हिसाब भी माँगने को तैयार है। श्री निषाद जी ने युवाओं को प्रेरित कविता की पंक्ति के साथ युवाओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि “तुम रोक ना सकोगे वो तूफान बनकर आएगा, आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा” को आधार मानते हुए आज मछुआ/निषाद समाज का युवा अपने आरक्षण के मुद्दे के हाल को लेकर सभी समस्याओं से लड़ने के लिए निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज जानता है कि मछुआ आरक्षण का मुद्दा अगर कोई हल करवा सकता है तो वो निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद हैं क्योंकि आज तक समाज के विभीषणों ने मछुआ समाज के आरक्षण को सभी सरकारों में बेचने का काम किया था। श्री निषाद जी ने कहा कि मछुआ समाज के युवाओं को आज आरक्षण की ज़रूरत है, आरक्षण से मिलने वाले सभी लाभों की ज़रूरत है ताकि वो भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। श्री निषाद जी ने कहा आज मछुआ समाज उनपर विश्वास कर रहा है तो डॉ संजय और निषाद पार्टी आरक्षण के मुद्दे को प्रत्येक दशा में हल करवाकर ही रहेगी, इसके लिए जो भी महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे और जो भी बलिदान देना होगा वो निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद देने को तैयार है।
श्री निषाद जी ने आज प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के विभिन्न लाभार्थियों को 1 करोड़ 55 लाख रुपये की अनुदान राशि, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना रुपये 20 लाख की सब्सिडी, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में रुपये 14 लाख सब्सिडी, मत्स्य पालक कल्याण कोष के तहत 144 सोलर स्ट्रीट लाइट 28 हाई मास्क लाइट, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र हेतु) 64, मत्स्य पालन कल्याण कोष के अन्तर्गत दैवीय आपदा (अत्यधिक बारिश के चलते तालाब में आई बाढ़ से हुई क्षतिपूर्ति के लिए) आसाराम निषाद को 16 हज़ार की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया। प्रधामनत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत स्वर्गीय रामआधार निषाद के सड़क हादसे में निधन उपरांत रुपये 05 लाख एवं स्वर्गीय विद्यानन्द निषाद की तालाब में डूबने के चलते मृत्योपरांत उनके परिजनों को रुपये 05 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करवाई।इस अवसर पर मत्स्य विभाग के उपनिदेशक देवीपाटन मंडल राजेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक निदेशक मत्स्य जितेंद्र शुक्ला, डॉ अमित निषाद, बाबूराम निषाद, मिठाई लाल निषाद, महेंद्र निषाद, मनोज कुमार निषाद, अमरनाथ निषाद, राजेश निषाद, पंकज निषाद, राजेंद्र निषाद, अनिल निषाद, बृजेश निषाद, गुड्डू निषाद, ओम प्रकाश निषाद, शिवराज निषाद, रमेश निषाद, बालकेश निषाद, सुरवी निषाद, जगराना निषाद, कांति निषाद, कृष्णावती निषाद, सोनी निषाद, प्रीति निषाद अनुराधा निषाद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment