Jan 11, 2025

*योगी को धमकी देना पड़ा भारी ,मैजान रजा का पुलिस थाने से हाथ जोड़े विडियो आया सामने*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बरेली के एक युवक ने पिछले दिनों जान से मारने की धमकी फेसबुक पर पोस्ट की थी। तीस वर्षीय मैजान रजा नाम के आरोपी ने फेसबुक पर धमकी देतै हुए लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं... मुसलमानों जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।

बरेली के ही रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता केके शंखधार ने फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट देखने के बाद एडीजी बरेली और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों  को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। इस तरह की धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीम सतर्क हो गयी और तकनीकी माध्यम से आरोपी की पहचान करने में जुट गयी लगातार कोशिश के बाद आरोपी की पहचान मैजान रजा नामक युवक के रूप में हुई जो कि पकौड़ी और चाट का ठेला लगाता है  ।

शुक्रवार की देर रात बरेली पुलिस ने साइबर सेल‌ नकी मदद से लोकेशन ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज शनिवार की दोपहर बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह प्रेमनगर थाने से हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए चल रहा है और कह रहा है- साहब, गलती हो गई... माफ कर दो। अब कभी भी कोई पोस्ट नहीं करूंगा। सभी धर्मों का सम्मान करूंगा।

No comments: