Jan 21, 2025

शादी का रिश्ता टूटने पर लड़की को आया हार्ट अटैक, आनन फानन में पहुंचाया गया हॉस्पिटल

लखनऊ - कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत समदा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी का रिश्ता टूटने से लड़की को हार्ट अटैक पड़ गया, उसे आनन फानन में  प्रयागराज स्थित निजी हॉपिटल ले जाकर भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक वर पक्ष पांच लाख कैश तथा कार की मांग पर अड़ा था, जिसे पूरा न कर पाने पर रिश्ता टूट गया, बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को तिलकोत्सव का कार्यक्रम था और आज लड़की की बारात आनी थी। मामले में लड़की की मां द्वारा गोविंदपुर गोरियों निवासी मुकेश कुमार जो कि एयरफोर्स चेन्नई में नौकरी करता है, के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।



No comments: