Jan 21, 2025

महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह पर की गई टिप्पणी का मामला, सपाईयों ने उठाई एफआईआर की मांग

 


गोण्डा - समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे पूर्व रक्षा मंत्री स्व .मुलायम सिंह यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से सपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है, टिप्पणी से आहत कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है। सपा के जयचंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक तिवारी चिंतक जिला महासचिव लोहिया वाहिनी गोण्डा, मेराज अहमद प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड, जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड व अफ़ज़ल ख़ान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा , देवेन्द्र प्रताप यादव व ब्रजेश यादव जिला कार्यालय प्रभारी द्वारा कोतवाली नगर में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सोशल मिडिया एक्स के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अयोध्या हनुमानगढ़ी के कथित मंहत राजू दास द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री स्व.  मुलायम सिंह यादव पर अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिससे लाखो पिछड़ों,गरीबों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाए आहत हुई हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए राजू दास द्वारा अनाप सनाप बातें कही जा रही हैं।इतना ही नहीं बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी ऐसी ही टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं द्वारा महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।

No comments: