करनैलगंज/गोण्डा - जिले की जानी मानी राजनैतिक शख्शियत व करनैलगंज क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. उमेश्वर प्रताप सिंह की पौत्री तृषा सिंह ने विदेश में भारत का नाम रोशन किया है। लंदन में “ किंग्स कालेज लंदन “ का “दी़क्षांत समारोह “ रायल फ़ेस्टिवल हाल में आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की बेटी ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है । इस अविस्मरणीय पल को संजोने के लिए पूर्व मंत्री भी सपरिवार दीक्षांत समारोह में शामिल होने लंदन पहुंचे। पूर्व मंत्री ने बताया कि मेरी छोटी बेटी “तृषा सिंह “ ने एल.एल.एम. की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। बेटी को कल कॉलेज में आयोजित समारोह में डिग्री प्रदान की गई है। इस अवसर पर हमको सपरिवार उपस्थित होने का गौरव प्राप्त हुआ, जो हम सबके लिए अविस्मरणीय पल था। इस मौके पर उन्होंने खुशी जताते हुए ईश्वर का धन्यवाद किया और कहा कि बेटी की वजह विदेश की धरती पर जो सम्मान मिला है वह हर्ष का विषय है। देश की बेटी तृषा सिंह की इस कामयाबी पर कामेश प्रताप सिंह,चंद्रेश प्रताप सिंह,गिरिजा शंकर सिंह, राहुल सिंह प्रधान कंजेमऊ, राज कुमार सिंह,दीपक कुमार पाठक,राहुल सिंह प्रधान,धूम सिंह,राजेंद्र सिंह,सुनील सिंह,हनुमान बली सिंह,,दिवाकर सिंह, प्रतीक सिंह (चंदू सिंह)गिरिजा शंकर सिंह,चंद्रेश्वर मिश्रा,रुपेश प्रताप सिंह,शिवम पाण्डेय,जाहिद हुसैन,अब्दुल अजीज,पुत्तन, सहित अन्य तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment