Jan 19, 2025

गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गुलेराज गिरफ्तार

गोंडा। 19 जनवरी 
 पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज  सौरभ कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०-09/25, धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुलेराज उर्फ गुल्ली पुत्र रामलखेलावन उर्फ धमसा नि० ग्राम नयापुरवा पसका थाना परसपुर जनपद गोण्डा को ग्राम नयापुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 19.01.2025 को थाना परसपुर के उ०नि० संदीप वर्मा मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त ग्राम नयापुरवा में मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर कर अभियुक्त गुलेराज उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. गुलेराज उर्फ गुल्ली पुत्र रामलखेलावन उर्फ धमसा नि० ग्राम नयापुरवा पसका थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु०अ०सं०-09/25, धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ०नि० संदीप वर्मा।
02. का० राहुल कुमार।

No comments: