Jan 20, 2025

राजधानी लखनऊ में भी ज़िले का गौरव बढ़ा रहे युवा

करनैलगंज, गोंडा। बीते रविवार राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के नेतृत्व में डॉ० राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस मुख्यालय में तैनात मीडिया सेल प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह सपत्नी श्रीमती सरिता सिंह के संयोजन व श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह आई पी एस (से०नि०) के संरक्षण में किया गया जिसमें सबसे पहले प्रथम रक्तवीर गाड़ी बाज़ार निवासी अब्दुल्ला आबिद अंसारी ने प्रथम रक्तदाता बनकर ज़िले का मान बढ़ाया है वर्तमान में अब्दुल्ला अपनी फार्मेसी की इंटर्नशिप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में पूर्ण कर रहे हैं, अब्दुल्ला ने बताया कि उनका समाज सेवा के प्रति लगाव रहता है और वो पुलिस मुख्यालय में तैनात जितेंद्र सिंह से अच्छे व्यावहारिक संबंधों और उनके उत्साहवर्धन के चलते समाज सेवा में अपना पूर्ण योगदान देने में प्रयासरत रहते हैं, रक्तदान शिविर में विभिन्न जिलों जैसे गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ इत्यादि ज़िलों के रक्तदाताओं ने रक्तदान किये।

No comments: