Jan 24, 2025

गोण्डा में स्ट्रीट लाइट्स के सुधार की नई पहल, शहर होगा और रोशन

गोण्डा। शहर की सुरक्षा और सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्तावित प्रकाश व्यवस्था सुधार योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों और वार्डों में खराब प्रकाश व्यवस्था को ठीक करना और आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स लगाकर अंधकार को कम करना है।

बता दें, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा जनपद की नगरीय क्षेत्र की जन शिकायतों के निस्तारण के लिए नागरिक संगम जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस जनसंवाद के दौरान स्ट्रीट लाइट को लेकर कुछ शिकायतें सामने आई। ऐसे में यह पहल नगर पालिका परिषद गोंडा क्षेत्र के वासियों के लिए बड़ी राहत भरी होगी। 

इस परियोजना के अंतर्गत, नगर पालिका परिषद गोण्डा 45 वॉट के 800, 90 वॉट के 200 और 30 वॉट के 500 एलईडी बल्ब खरीदेगी। इनके साथ मरम्मत कार्यों के लिए स्विच, गेंग बॉक्स, तार, और पाइप जैसी सामग्री का भी प्रावधान रखा गया है। पुराने उपकरण और मरम्मत गाड़ी की खराब स्थिति को देखते हुए एक नई हाईड्रोलिक गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल है, ताकि समय पर खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक किया जा सके।

नगर पालिका परिषद गोण्डा के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि कुल ₹1.06 करोड़ की इस परियोजना का उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर और सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। यह कदम रात के समय सड़कों पर आवागमन को सुगम और दुर्घटना मुक्त बनाने में सहायक होगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर पालिका को इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया है।

शहरवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गोण्डा की मुख्य सड़कों और वार्डों में रोशनी की समस्या का समाधान होगा। लोगों का मानना है कि यह पहल न केवल शहर के विकास को गति देगी बल्कि नागरिकों को सुरक्षित माहौल भी प्रदान करेगी।

अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि जल्द ही नगर पालिका परिषद इस योजना को लागू करेगी, जिससे गोण्डा को एक आधुनिक और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में एक नई पहचान मिलेगी। यह कदम शहरवासियों के जीवन को रोशन और सुरक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

No comments: