Jan 19, 2025

प्रयागराज महाकुंभ मेले में फटा सिलेंडर, लगी आग,दमकल की गाड़ियां मौके पर

लखनऊ - प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ मेले में सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई। आग  बुझने के लिए मौके पर दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं, आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं। कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में सिलेंडर फटने से आग लग गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि आग ने 18 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है और आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अखाड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने कहा, "महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा द्वारा बताया गया कि महाकुंभ में सिलेंडर फटने से आग लग गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अखाड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने कहा, कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

No comments: