गोण्डा - बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में कचहरी परिसर में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया जिसमें रमेश बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज करने और चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की गई।पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोंडा के कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में कचहरी परिसर में रमेश बिधूड़ी शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो,। आधी आबादी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ।इ स अवसर पर प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक अध्यक्ष समीर खान प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, सेवादल प्रमुख प्रद्युम्न शुक्ला,जैनुल आब्दीन खान, विनय त्रिपाठी रमन, अविनाश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, राज बहादुर सिंह,जमील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष पंकज चौधरी,धर्मराज सिंह, आनंद कुरील, खेमराज, हरीराम वर्मा, ओम प्रकाश सोनकर, राजेंद्र सोनकर , भगौती प्रसाद सोनी, अवसार अहमद अब्दुल्ला खान राजू सेवादल सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment