Jan 15, 2025

गोण्डा: बेरोजगारों के लिए विशेष अवसर,जर्मनी, इजराइल व जापान में नौकरी हेतु जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

गोण्डा: जर्मनी, इजराइल तथा जापान में नौकरी हेतु जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन 


गोण्डा - सहायक निदेशक सेवायोजन देवीपाटन मंडल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर विदेश में जाब करने वाले अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई है। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एम0ओ0यू0 के तहत जर्मनी इजराइल तथा जापान देशों हेतु नर्सिंग जॉब/केयर टेकर गिवर हेतु  इच्छुक अभ्यर्थी जिनका पासपोर्ट बना हुआ है,वे अपना पंजीयन  रोजगार  संगम पोर्टल पर कर आवेदन कर सकते हैं।।
विशेष जानकारी हेतु आप रोजगार संगम पोर्टल पर लॉगइन करें।

No comments: