करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज - गोण्डा हाइवे स्थित चौरी चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मारकर मरणासन्न कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जगन्नाथ गुप्ता उम्र करीब 70 वर्ष तिलका चांदी थाना कटरा बाजार निवासी की चौरी गांव में रिश्तेदारी थी ,जो आज किसी कार्य वश गांव से निकल कर चौरी चौराहे पर आया था, इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment