Jan 20, 2025

नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ का मामला, कोर्ट ने सुनाई 5साल की सजा, कर्नलगंज का मामला



गोण्डा- बीते 07 दिसंबर 2021 को थाना कर्नलगंज पर वादी द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग लड़की के साथ विपक्षी अहमद हुसैन द्वारा छेड़छाड़ की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज पर मु०अ०सं०- 417/2021, धारा 323,354 भादवि व 9एम/10 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त अहमद हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तत्कालीन विवेचक उ०नि० श्री अरुण कुमार द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र दिनांक 02.03.2022 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
 
दोषसिद्धि का विवरण
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ के आदेश के क्रम एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम मे आज दिनांक 20.01.2025 को उक्त अभियोग में न्यायालय/पीठासीन अधिकारी राजेश नारायण मणि त्रिपाठी द्वारा मॉनीटरिंग सेल, अभियोजक अशोक कुमार सिंह, कोर्ट मोहर्रिर व थाना कर्नलगंज के पैरोकार की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप आज दोषी अभियुक्त अहमद हुसैन उर्फ जुबेर को 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 6,000/- रु० के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

अभियुक्त का नाम पता
01. अहमद हुसैन उर्फ जुबेर पुत्र महबूब नि० सराय काजी थाना फखरूपुर जनपद बहराइच।

पंजीकृत अभियोग

01. मु०अ०सं०-417/2021, धारा 323,354 भादवि व 9एम/10 पाक्सो एक्ट थाना को० कर्नलगंज जनपद गोण्डा।  

No comments: