लखनऊ - शामली में पुलिस व एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी कुख्यात अरशद ढेर हो गया। मुठभेड़ में अरशद के तीन साथी भी मारे गए। इस मुठभेड़ में STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोली लग गई। जिन्हें इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम भेजा गया है। अरशद मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था। उसके दो साथियों मंजीत और सतीश की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अज्ञात बदमाश का इतिहास खंगाला जा रहा है। बीते 15 दिन से पुलिस तथा STF अरशद और उसके गैंग का पीछा कर रही थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ करनाल बॉर्डर पर हुई, जहां STF टीम को बड़ी सफलता मिली। STF टीम का नेतृत्व एसपी बृजेश कुमार सिंह ने किया तथा डीआईजी अजय साहनी के निर्देशन में यह ऑपरेशन चला।
Jan 21, 2025
पुलिस व एसटीएफ की बदमाशों से मुठभेड़, इंस्पेक्टर को लगी गोली,4 बदमाश हुए ढेर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment