Jan 12, 2025

सड़क हादसों से कांप उठा जनपद, अलग - अलग क्षेत्रों में 3 की मौत

 


बहराइच जिले में अलग- अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों से लोगों की रूह काँप उठी, अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के बौंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत कादियापुर में हादसा हुआ जहां बालू लदी ट्रैक्टर- ट्राली से ई रिक्शा से टकरा गया, जिसमें ई रिक्शा सवार की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सड़क हादसे में हरदी के थैलियां गांव की सरला की मौत हुई तो नानपारा हाइवे पर कार व ट्रक की जोरदार टक्कर से आदर्श साहू का आकस्मिक निधन हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल अभिषेक गुप्ता को लखनऊ रिफर कर दिया गया।

No comments: