Jan 2, 2025

करनैलगंज: सड़क दुर्घटना में प्रधान लल्ला सिंह सहित 3 घायल, एक की मौत,हमीरपुर की घटना



करनैलगंज/गोण्डा -  सड़क दुर्घटना में  लल्ला सिंह प्रधान हीरापुर शाहपुर सहित तीन लोग घायल हो गए जबकि वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर के प्रधान लल्ला सिंह उज्जैन से वापस लौट रहे थे तभी हमीरपुर - कानपुर मार्ग स्थित कुंदौरा के पास उनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसा इतना खतरनाक हुआ कि वाहन चालक शुभम शर्मा की दुर्घटना में मौत हो गई जबकि प्रधान लल्ला सिंह,महेश सिंह,जय प्रकाश व नन्हें घायल हो गए। सभी घायलाें को लोगों हमीरपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया,जहां से डॉक्टर द्वारा कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

No comments: