Jan 26, 2025

बरगदी में शोक संवेदना का सिलसिला जारी,2 विधायक व राजा हड़हा ने परिजनों से की मुलाकात

 




करनैलगंज/गोण्डा  -  कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के आकस्मिक निधन के बाद बरगदी कोट में सहानुभूति और संवेदना कर क्रम जारी है, कल पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बरगदी कोट पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात की तो आज रविवार को दुख की इस घड़ी  में बाराबंकी दरियाबाद हड़हा स्टेट के राजा रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू भैया ने बरगदी कोर्ट पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। बलरामपुर गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह उर्फ शैलू सिंह तथा कटरा बाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे भी बरगदी कोट पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। वहीं एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह बीएड विभागाध्यक्ष ने भी परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
 



No comments: