Jan 2, 2025

गोंडा महोत्सव-2024: समापन पर होगा भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन


गोंडा। गोंडा महोत्सव-2024 के अंतर्गत आयोजित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर एक शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 4 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से, शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर में होगा। इस सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित कवि अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से दर्शकों का मन मोहेंगे।

साहित्यिक संगम
कवि सम्मेलन में 18 कवि भाग लेंगे, जो हास्य, वीर, ओज, श्रृंगार, नारीवाद और प्रकृति जैसे विविध विषयों पर आधारित अपनी कविताएँ प्रस्तुत करेंगे। इसमें शामिल कवि हैं:

1. साहित्य भूषण श्री कमलेश मौर्य 'मृदु' (सीतापुर) – संवेदनशील और मर्मस्पर्शी रचनाओं के लिए प्रसिद्ध।
2. साहित्य भूषण श्री शिवाकान्त मिश्र 'विद्रोही' (गोंडा) – ओजस्वी और प्रखर काव्यधारा के सशक्त हस्ताक्षर।
3. श्री मंजुल मयंक (फिरोजाबाद) – भक्ति और अध्यात्म की अनूठी छवि प्रस्तुत करने वाले कवि।
4. श्री भालचन्द्र त्रिपाठी (आजमगढ़) – देशभक्ति और प्रेरक रचनाओं के कुशल प्रवक्ता।
5. श्री लटूरी लठ्ठ (टूंडला) – हास्य और व्यंग्य के बेजोड़ कवि।
6. श्री मनोज चौहान (मैनपुरी) – विचारशील और प्रभावी अभिव्यक्ति के कवि।
7. श्रीमती मीना बन्थन (रांची, झारखण्ड) – नारीवाद और प्रकृति पर गहन विचारों की प्रस्तुति।
8. श्री राजेन्द्र मौर्य (बिलासपुर, छत्तीसगढ़) – मर्मस्पर्शी और संवेदनशील कवि।
9. श्री अजय अंजाम (औरैया) – मानवीय मूल्यों और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कविताओं के धनी।
10. श्री नीरज पाण्डेय (रायबरेली) – मंच संचालन के साथ साहित्य के अद्भुत संयोजक।
11. श्रीमती सोनी मिश्रा (लखनऊ) – प्रेम और सौंदर्य से भरपूर कविताओं की रचयिता।
12. श्री नरेन्द्र मिश्र 'धड़कन' (चिरमिरी, छत्तीसगढ़) – मधुर भाव और प्रेरणा का संगम।
13. श्रीमती नीता सिंह (गोंडा) – स्थानीय प्रतिभा और उत्कृष्ट कविता की प्रस्तुति।
14. श्री विवेक बादल 'बाजपुरी' (उत्तराखंड) – प्राकृतिक सौंदर्य और उत्साहवर्धक रचनाओं के कवि।
15. श्री संदीप अनुरागी (बाराबंकी) – हास्य के माध्यम से जीवन के मर्म को छूने वाले कवि।
16. श्री दुर्गेश दुर्लभ (अयोध्या) – ओज और वीर रस के प्रतिभाशाली रचनाकार।
17. श्री विनय शुक्ल 'अक्षत' (गोंडा) – मोहक भाव और समर्पण से युक्त कविताओं के कवि।
18. श्री प्रीतम नायक (हरियाणा) – गहन संवेदनाओं और सरल अभिव्यक्ति के प्रखर कवि।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण श्री कमलेश मौर्य 'मृदु' करेंगे। संचालन रायबरेली के प्रख्यात कवि श्री नीरज पाण्डेय द्वारा किया जाएगा, और सूत्रधार रहेंगे साहित्य भूषण श्री शिवाकान्त मिश्र 'विद्रोही'।

संयोजकों की भूमिका
इस भव्य आयोजन की रूपरेखा जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन, और परियोजना निदेशक चंद्र शेखर के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। गोंडा महोत्सव आयोजन समिति ने जिले के सभी साहित्य प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं। आपकी उपस्थिति इसे और भी खास बनाएगी।

No comments: