Jan 21, 2025

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर आयोजित होगा 15वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

 वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर आयोजित होगा 15वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2025 को मनाये जाने वाले 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम निर्धारित की है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्पूर्ण जनपद में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं तथा सरकारी कायालयों में पूर्वान्ह 11ः00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जायेगा। जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में शामिल करने तथा मतदााताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वीडियों और अन्य रचनात्मक सामग्री को व्हाट्सएप ग्रुपों व अन्य मीडिया के माध्यम से जारी कर सभी परिवारों (हाउसहोल्ड) प्रतिभागियों के साथ व्यापक रूप से साझा किया जायेगा। आयोग द्वारा सुझाव दिया गया है कि डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट), मतदान केंद्रों पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं, ईवीएम वीवीपेट, वोटर हेल्पलाइन एप, नैतिक मतदान आदि के संबंध में तैयार की गई अन्य जागरुकता फिल्मों/सामग्री को भी आयोजित होने वाले समारोह में स्थानीय भाषाओं में दिखाया जा सकता है।अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों एवं महाविद्यालयों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राईंग और क्विज़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। आयोग द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्तमान थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ के आधार पर तैयार की गई रचनात्मक सामग्री सुलभ फार्मेट में उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ताकि सभी हितधारकों तक आसानी के साथ मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुंच सके। आयोग द्वारा सुझाव दिया गया है कि मतदान के महत्व को रेखांकित करने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लोगों का उपयोग सरकारी स्टेशनरी, व्यापारिक वेबसाइटों, निर्वाचन संबंधी प्रस्तुतियों आदि पर भी उचित रूप से किया जाए।आयोग द्वारा सुझाव दिया गया है कि बूथ लेबिल अधिकारियों केे माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन कर नव पंजीकृत मतदाताओं को उचित रूप से सम्मानित किया जाय तथा उन्हें ईपिक ाि वितरण भी किया जाय। आयोग द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न संस्थाओं/सगठनों जैसे पंचायत राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सिविल सोसाइटी समूहों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स एण्ड गाइड्स, एनवाईकेएस जैसे युवा स्वयंसेवियाँ वाले संगठनों, मीडिया आदि के सहयोग से जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन करने का सुझाव दिया है।

                      

No comments: