Jan 11, 2025

राजकीय आईटीआई में 15 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला

 राजकीय आईटीआई में 15 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला

  बहराइच । प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 15 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजक श्रीराम पिस्टन द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में भारत की प्रतिष्ठित कंपनी श्रीराम पिस्टन द्वारा फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर के पदों पर 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण तथा इंटर मीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी उनकी योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 15 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे राजकीय आईटीआई परिसर  में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

               

No comments: