Jan 9, 2025

10 हजार घूस लेते हुए सेक्रेटरी अरेस्ट, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप




गोण्डा - गुरुवार को जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन की टीम द्वारा विकासखंड पंडरी कृपाल में तैनात सेक्रेटरी विजय कुमार को दस हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्रेटरी विजय कुमार ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से दस हजार रुपए घूस ले रहे थे तभी रुपए लेते हुए रंगे हाथ टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा आरोपी सेक्रेटरी को कोतवाली ले जाकर लिखा पढ़ी शुरू की गई। एंटी करप्शन टीम ग्राम प्रधान मनीष वर्मा का भी बयान ले रही है। वहीं सेक्रेटरी विजय कुमार के पकड़े जाने पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वहीं विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि जिले के विकासखंड पण्डरीकृपाल में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी को विगत दिनों ग्राम पंचायत खरहंटिया के ग्राम प्रधान से दस हजार रूपये रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार कर नगर कोतवाली गोंडा में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विभिन्न मुकदमा दर्ज होने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के प्रकरण की जांच हेतु अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

No comments: