Jan 16, 2025

सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (रह०) के 1022वें उर्स पर दावत-ए-इस्लामी का इंसानी खिदमत का बेहतरीन नमूना

 सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (रह०) के 1022वें उर्स पर दावत-ए-इस्लामी का इंसानी खिदमत का बेहतरीन नमूना

बहराइच दरगाह। हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह के 1022वें उर्स के मौके पर दावत-ए-इस्लामी इन्डिया के डिपार्टमेंट जी.एन.आर.एफ. ने इंसानी खिदमत की मिसाल कायम की। गरीबों में कम्बल तकसीम किए गए, जबकि ज़ायरीन के लिए फ्री मेडिकल कैंप का इंतजाम किया गया। इस मौके पर अवाम तक सही दीनी पैग़ाम पहुंचाने के लिए मक्तबा तुल मदीना की किताबें भी तकसीम की गईं।दरगाह इंतजामिया कमेटी के नये सदर का इस्तकबाल, उलमा-ए-किराम से दुआएं और दीनी तालीमात का फरोगदरगाह इंतजामिया कमेटी के नये सदर बकाउल्लाह साहब ने दावत-ए-इस्लामी के स्टॉल पर तशरीफ लाएं। जहां गुलपोशी कर उन्हें मुबारकबाद पेश की गई। इमाम मौलाना अरशदुल कादिरी साहब ने दावत-ए-इस्लामी के जिम्मेदारान को दुआओं से नवाज़ा। इस मौके पर मक्तबा तुल मदीना की किताबों का तआर्रुफ कराया गया, जबकि कमेटी के रुक्न दिलशाद अहमद एडवोकेट और वसीम अहमद मैकरानी भी शरीक रहे।

No comments: