Jan 4, 2025

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यशाला का आयोजन 06 जनवरी को

 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास कार्यशाला का आयोजन 06 जनवरी को

बहराइच । सूक्ष्म लघु एवं मध्यमों को गति प्रदान करने एवं अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आर्कषित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना लागू की गई है। योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों को स्थापित किये जाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच के प्रांगण में 06 जनवरी 2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्री वर्मा ने योजना की पात्रता रखने वाले युवकों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता है।

                       

No comments: