Jan 2, 2025

05 ली0 देशी शराब झूम ब्राण्ड के साथ 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

05 ली0 देशी शराब झूम ब्राण्ड के साथ 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार 

बहराइच- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर के निर्देशन में  उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा केवानागंज से तांगा स्टैण्ड से मध्य अभियुक्त आरिफ पुत्र शमी अहमद निवासी चांदपुरा मीरमाह थाना को० नगर बहराइच के पास से अवैध रूप से 05 ली0 देशी शराब झूम ब्राण्ड बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 02/2025 धारा 60 EX ACT. पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय सवोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुये कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

No comments: