पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 01 अदद अवैध देशी तमंचा के साथ अभियुक्त सैफ अली उर्फ बुप पुत्र नवाब अली निवासी घेर नज्जू खॉ थाना कोतवाली जनपद रामपुर को पीलखाना से आईटीआई जाने वाले मार्ग मनवर पुल के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0स0- 05/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 04.01.2025 को थाना को0 मनकापुर के उ0नि0 रामआशीष मौर्या मय फोर्स रात्रि गश्त व शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि पीलखाना से आईटीआई जाने वाले मार्ग मनवर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर अभियुक्त सैफ अली उर्फ बुप पुत्र नवाब अली निवासी घेर नज्जू खॉ थाना कोतवाली जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0स0- 05/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सैफ अली उर्फ बुप पुत्र नवाब अली निवासी घेर नज्जू खॉ थाना कोतवाली जनपद रामपुर ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0- 05/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
1. 01 अदद देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 श्री रामआशीष मौर्या
02. हे0 का0 अमर सिंह
03. का0 हरिपाल
No comments:
Post a Comment