लखनऊ - आगरा में खुद को रॉ एजेंट बताकर NRI युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता ने सिकंदरा बाद थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि ताजमहल देखने आई युवती ने टिंडर एप पर अपना अकाउंट बनाया था, डेटिंग एप टिंडर पर जिम ट्रेनर ने युवती से दोस्ती की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद दूसरे दोस्त से दुष्कर्म करवाया। इतना ही नहीं बल्कि दुष्कर्म के बाद दूसरे लोगों को अश्लील वीडियो भेजने का भी आरोप है। पीड़िता का आरोप है कि शादी का वादा कर होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया गया, दिल्ली,आगरा कस्थित कई होटलों में ले जाकर उसके दुष्कर्म किया गया। मामला तब बिगड़ा जब जिम ट्रेनर ने दोस्त के सामने युवती को पेश किया। फिलहाल पीड़ित NRI युवती की शिकायत पर जिम ट्रेनर व उसके दोस्त पर मुकदमा दर्ज कर दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
Dec 23, 2024
ताज महल देखने आई NRI युवती से दोस्त ने दुष्कर्म कर, दूसरे को सौंपा, अश्लील वीडियो वायरल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment