लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदार संघ का प्रदर्शन, CM योगी के नाम सौंपा ज्ञापन
कैसरगंज/बहराइच,,ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज जनपद बहराइच के उचित दर विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव गोबिंद गौंड व जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गोस्वामी ने की।उचित दर विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में खाद्यान्न और चीनी का लाभांश बढ़ाने की मांग उठाई। इस दौरान फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, कैसरगंज ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश बहादुर सिंह, फखरपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष उदयभान सिंह व विनोद कुमार समेत कई कोटेदार मौजूद रहे।इस मौके पर कोटेदार संघ फखरपुर के राजकुमार, संदीप सिंह, सुरेश कुमार, अजय कुमार सिंह, विमला देवी, शीला देवी, धर्मराज, राजेश यादव, बदरुद्दीन, विनीत कुमार, मूलचंद पाठक, शैलेश कुमार सांवली, धर्मेंद्र, श्रीभगवान, नीरज कुमार, सत्य प्रकाश, राम अधार समेत अन्य कोटेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।ज्ञापन सौंपते हुए कोटेदारों ने सरकार से लाभांश में वृद्धि की मांग की और अपनी समस्याओं को लेकर जल्द समाधान का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment