Dec 22, 2024

सेक्टर CHI - 4 आदर्श विहार में ठोस कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

 


ग्रेटर लखनऊ/नोएडा - एचसीएल फाउंडेशन और सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (CEE) द्वारा संचालित "माई क्लीन सिटी" परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा के CHI - 4 स्थित आदर्श विहार में ठोस कचरा प्रबंधन पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।इस कार्यशाला की अध्यक्षता सेक्टर के अध्यक्ष श्री प्रमोद प्रधान जी ने की। कार्यक्रम में पर्यावरण शिक्षा केंद्र से ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ श्रीमती गुरप्रीत कौर ने प्रतिभागियों को ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016, कचरे से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों और पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम में (CEE) सीईई के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ श्री प्रजीश, सीनियर कम्युनिटी मोबिलाइज़र श्री राजेश रावत और कम्युनिटी मोबिलाइज़र शुभम सिंह, श्वेता सिंह, शांतनु कश्यप, रोहित सिंह समेत कुल 60 महिलाएं उपस्थित रही। इस कार्यशाला का उद्देश्य निवासियों को ठोस कचरे के सही प्रबंधन और पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए जागरूक बनाना था। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने का आश्वासन दिया। जिससे अपने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने में मदद मिल  सके।

No comments: