Dec 18, 2024

विधानसभा घेराव करने गए कार्यकर्ता की मौत, देखो क्या बोले डिप्टी सीएम

लखनऊ - विधानसभा घेराव हेतु लखनऊ गए प्रभात पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद गोरखपुर निवासी प्रभात पाण्डेय उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र दीपक पाण्डेय कांग्रेस के आवाहन पर आज विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ गए थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से उनकी मौत हो गई। मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि मृतक के शव को उनके घर भेजवाया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने पर पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।दुःख की इस घड़ी में सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। वहीं डी सी पी सेंट्रल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यालय से प्रभात पाण्डेय को बेहोशी की हालत में हजरतगंज स्थित सिविल हॉस्पिटल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: