Dec 4, 2024

*सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग ,सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से बाल-बाल बचे,हमलावर गिरफ्तार*।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर परिसर में बुधवार सुबह को अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह सिंह बादल की हत्या का प्रयास किया परंतुसुरक्षाकर्मियो की तत्परता की वजह से बाल-बाल बच गये । सुखबीर बादल स्वर्ण मंदिर के मुख्यद्वार पर श्रद्धालुओ की सेवा करने हेतु सेवादार बनकर बैठे थे। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने को लेकर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने सोमवार की शाम उन्हें यह सजा सुनाई थी।

हमला करते समय हमलावर ने जैसे ही निशाना साधते हुए उन पर गोली चलाई तो सादे कपड़ों मे तैनात उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। इससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए।

इसके बाद हमलावर ने भीड़ का लाभ उठाते हुए भागने की कोशिश की, जिसे पुलिसकर्मियों की तत्परता से  पकड़ लिया गया । सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। स्वर्ण मंदिर  के परिसर एवं बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

सुखबीर पर हमला करने वाला आरोपी का नाम नारायण सिंह चौड़ा बताया जा रहा है वह गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। उसने बताया कि वह सिख संगठन दल खालसा का सदस्य  है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर गोल्डन टेंपल पहुंचे उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गयी ।

No comments: