Dec 1, 2024

कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ भव्य आयोजन

 कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ भव्य आयोजन


कैसरगंज, बहराइच।राजकीय हाई स्कूल बदरौली कैसरगंज में प्रधानाचार्या नीतू तथा कैरियर गाइडेंस की प्रभारी सुनीता मौर्या के निर्देशन में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार कैसरगंज बहराइच , उ0नि0 अर्जुन प्रसाद यादव,बैंक शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक बदरौली रोहित सिंह जी,स्वास्थ्य विभाग से संजय जी प्रधानाध्यापक यू पी,एस बदरौली दीपक गुप्ता जी,हे0का0 जयप्रकाश यादव,का0 दीपक चौधरी ,म0उ0नि0 आशा वर्मा,म0का0 सोनी सिंह,म0का0 निशा सिंह थाना कैसरगंज,के द्वारा कैरियर गाइडेंस विषय पर छात्र छात्राओं को वृहद रूप से जानकारी दी गई।तथा सभी अतिथियों द्वारा कैरियर हब का निरीक्षण किया गया। और छात्रों को सम्बन्धित विषयो के बारे में जानकारी दी गई।  छात्रों के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया। कार्य क्रम का शुभारंभ  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माता सरस्वती जी को माल्यार्पण किया गया। छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना गीत प्रस्तुत किया।सभी अतिथियों महानुभाव को जलपान एवं छात्र छात्राओं में मिष्ठान वितरण किया गया।अंत में कार्य क्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा अतिथियों को उपहार भेंट कर आभार  व्यक्त किया गया।प्रतिभाशाली छात्रों को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के संचालन में सहयोगी शिक्षिकाएं स्नेहा वर्मा, विभा, सुदामा देवी,स्पेशल एजुकेटर सपना सिंह अलावा अन्य विद्यालय स्टाफ भी शामिल रहा।

No comments: