Dec 24, 2024

गोण्डा से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस पलटी, मची चीख-पुकार, रेस्क्यू में जुटी पुलिस



लखनऊ - गोण्डा से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना जनपद आगरा अंतर्गत एत्मादपुर थानाक्षेत्र स्थित इनर रिंग रोड पर उस वक्त हुई जब बस ड्राइवर को झपकी आ गई और यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया तथा घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। दुर्घटना में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।



No comments: