Dec 23, 2024

*पीलीभीत में पुलिस ने तीन आतंकवादियो को मार गिराया , गुरूदासपुर पुलिस हमले में थे शामिल*।

पीलीभीत / उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे जाने की खबर हैं। यह पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस का संयुक्‍त आपरेशन है। बताया जा रहा है खुफिया जानकारी के आधार पर पिछले कई दिनों से पंजाब पुलिस पीलीभीत में ठहरी हुई थी पंजाब पुलिस ने इस जानकारी को देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से सहयोग मांगा था। मारे गये तीनों आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य बताए जा रहे हैं। उनके पास से एके-47 गन सहित कई अन्‍य खतरनाक हथियार पुलिस ने बरामद किया हैं। इनकी पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के हुई है। तीनों पर कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप है। पहले तीनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उनको मृत घोषित कर दिया।

No comments: