करनैलगंज/गोण्डा - मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें सुनील कश्यप पुत्र देशराज निवासी पतिसा (थर) को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। बता दें कि बीते 20 दिसंबर 024 को कौड़िया थानाक्षेत्र निवासी उर्मिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से अपनी पुत्री संगीता के यहाँ भभुवा गोण्डा से रोडवेज बस पकड़कर जा रही थी तभी उसी बस में दो यात्री मिले जो अपने आप को पिता पुत्र बताते हुए विवाद कर रहे थे एक व्यक्ति रुमाल में बहुत कागज का टुकड़ा लिया था जिसमें रुपया होना बता रहा था बात 2 में मेरे द्वारा दोनो व्यक्तियों को समझाया गया कि आप लोग पिता पुत्र हो मत लड़ो तब तक बस करनैलगंज चौराहे पर आ चुकी थी पिता बना व्यक्ति द्वारा रुमाल में लिए कागज के टुकडे को मुझे पकड़ाते हुए बताया कि इसमें तीन लाख रुपया व बैक पास बुक व आधार कार्ड है मेरा यही करनैलगंज बैंक में खाता है आप मेरा पैसा जमा कर दीजिए नहीं तो मेरा लड़का छीन लेगा । मैं उसकी बातों में आकर बस से उतर गई उक्त दोनो व्यक्ति भी मेरे साथ बस से उतर गए ।जब मैं बैंक की तरफ जाने लगी तो बाप बना व्यक्ति विश्वास बनाये रखने के लिए मुझसे कोई सामन माँगा तो मैने अपना गले का मंगल सूत्र, कान का बाला,पैर का पायल दे दिया जैसे ही कुछ दूर पहुंची और पीछे मुडकर देखी तो दोनो व्यक्ति मौके से जा चुके थे । सन्देह होने पर जब मैने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज का टुकडा भरा पड़ा था इस तरह उक्त दोनो व्यक्तियों ने मेरे साथ छल करते हुए धोखा दिया और मेरा आभूषण लेकर भाग गये । उक्त मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में थी, इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस, एसओजी /सर्विलांस ब्रह्मचारी स्थान से गज्जू पुरवा जाने वाले मार्ग पर गज्जू पुरवा व गोडियन पुरवा के मध्य रास्ते पर आरोपियों की घेरा बंदी की और मुठभेड़ के दौरान आरोपी सुनील को अरेस्ट कर लिया। घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। >
No comments:
Post a Comment