Dec 23, 2024

डीएम के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुआ विवाद, बिजली विभाग की टीम ने जोड़ा कनेक्शन


गोंडा:23 दिसंबर 
 जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता और संवेदनशीलता से, पांच वर्षों से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहीं शिवकुमारी देवी को आखिरकार न्याय मिला। ग्राम बहलोलपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी शिवकुमारी ने 17 जुलाई 2019 को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन स्थानीय विवाद के चलते उनके घर पर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी।
पीड़िता ने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार उनकी समस्या को अनसुना कर दिया गया। उनका आरोप है कि 17 जुलाई 2018 को एक किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा पास के विद्युत पोल से कनेक्शन जोड़ा गया और आपूर्ति शुरू की गई। लेकिन पड़ोस के एक परिवार ने विवाद खड़ा कर तार काट दिए। बार-बार कोशिशों के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल सका।
हाल ही में यह मामला जिलाधिकारी नेहा शर्मा के संज्ञान में आया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर शिवकुमारी के घर तक बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए। डीएम ने सुनिश्चित किया कि इस मामले में कोई देरी न हो और पीड़िता को जल्द से जल्द राहत मिले।
नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह हुआ कि बिजली विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर शिवकुमारी के घर तक बिजली पहुंचा दी। पांच वर्षों से अंधेरे में जी रहे परिवार का घर आखिरकार रोशनी से भर गया।
पीड़िता के पुत्र अवनीश तिवारी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, पांच साल से हम अंधेरे में जी रहे थे। जिलाधिकारी ने हमारी बात सुनी और तुरंत मदद की। आज हमारा घर रोशनी से भर गया है।

No comments: