नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव और नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी दिल्ली से संभल के लिए निकल गए हैं। कार में बीच वाली सीट पर राहुल-प्रियंका और आगे को ड्राइवर सीट पर केसी वेणुगोपाल बैठे हैं।
दूसरी तरफ मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने राहुल गांधी को संभल आने से मना किया था। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने दिल्ली के सीमावर्ती जिलों गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बुलंदशहर पुलिस से कहा है कि राहुल गांधी को अपनी सीमा में रोकने की व्यवस्था की जाए।
राहुल के दौरे को लेकर दिल्ली से यूपी में एंट्री करने वाले रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस तैनात है। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग होने की वजह से 2-3 किमी. लंबा जाम लग गया है।
No comments:
Post a Comment