उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में देवर की शादी में भाभी ने जमकर हंगामा मचाया। देवर दूल्हा बनकर बारात निकालने की तैयारी कर रहे थे इससे पहले कि बारात निकलती उससे पहले भाभी पुलिस के साथ उसकी होने वाली दुल्हन के घर पहुंच गई। भाभी ने वहां साफ कह दिया कि वो मेरा है, किसी और का किसी भी कीमत किसी और का नहीं होने दूंगी। भाभी की बातें सुनकर लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। भाभी का रोद्र रूप देख लड़की वालों ने शादी नहीं करने का फैसला निर्णय लिया किसी तरह से इसकी भनक दूल्हे तक पहुंची तो उसने भी बारात रोक दी है। दूल्हा गोरखपुर के शाहपुर का रहने वाला है।
बताया जाता है कि गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले युवक की अपनी ही विधवा भाभी के साथ अवैध संबंध बन गए थे। दोनों लिव-इन में रहते थे। इसी बीच देवर का मन भाभी से उचट गया तो परिजनों ने शादी महाराजगंज के नौतनवा इलाके की एक लड़की से तय कर दी ।जब भाभी को पता चला तो वह इसका विरोध करने लगी। भाभी नहीं चाहती थी कि देवर की कहीं और शादी हो। देवर ने भाभी को काफी समझाया लेकिन वह किसी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हुई
No comments:
Post a Comment