उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज प्रथम दिवस है। समाजवादी पार्टी के चिनाव चिन्ह से जीती हुई और अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष विधायक पल्लवी पटेल और विधानसभा अध्यक्ष की जमकर नोकझोंक हुई। पल्लवी पटेल ने अध्यक्ष से कहा- मैं यहां से चली जाऊंगी।
जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यदि आप जाना चाहती है तो चली जाइए। इनका कुछ भी लिखा नहीं जाएगा। न ही माइक चालू होगा। इसके बाद पल्लवी सदन छोड़कर चली गईं ।हालांकि पल्लवी पटेल सपा की बागी विधायक मानी जाती है।
इससे पहले, समाजवादी पार्टी के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए थे। यह देखकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए थे। उन्होंने काफी देर तक सपा विधायकों को समझाने का प्रयास किया पंरतु कोई भी अपनी सीट पर नहीं लौटा। इसके बाद गुस्से से तमतमाये विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हेडफोन फेंक दिया
इसी हंगामे के बीच मछलीशहर से विधायक डा रागिनी सोनकर ने कहा-जब सरकार गूंगी हो जाती है, तो विपक्ष को चिल्लाना पड़ता है शायद सरकार को कुछ सुनाई दे जाये।
चार दिन तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से 10 अहम अध्यादेश पेश किए जाने का प्रस्ताव है । सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस बहराइच दंगे और संभल हिंसा पर सरकार को घेरेंने की रणनीति तैयार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment