परिषदीय विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू
फखरपुर,बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सभी परिषदीय विद्यालयों में पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार सोमवार से अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है। संविलयन विद्यालय कोदही के सहायक अध्यापक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं का सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं ली गई। शिक्षक जमील अहमद ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का प्रथम पाली में कला एवं गृह शिल्प तथा द्वितीय पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा लिया गया। यह परीक्षा 28 दिसंबर तक चलेगी। संविलयन विद्यालय कोदही में नामांकित 574 में से 478 बच्चें पारदर्शी व शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय शारदपारा में 153 में 142 , उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर में 132 में 126 , प्राथमिक विद्यालय कनेरा में 169 में 160 तथा प्राथमिक विद्यालय ईश्वरनाथ पंडितपुरवा में 74 बच्चों में से 65 बच्चें परीक्षा दे रहे थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतापुर सेकंड में भी छात्र छात्राएं शांतिपूर्वक परीक्षा देते हुए पाए गये।
No comments:
Post a Comment