देवीपाटन मण्डल (गोण्डा) 28 नवंबर 2024
श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे में निरीक्षण के दौरान आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सड़कों पर बड़ी संख्या में निराश्रित गोवंशों को विचरण करते देखा था। इस स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
आयुक्त के आदेश के अनुपालन में अपर निदेशक (ग्रेड-2), पशुपालन विभाग, देवीपाटन मंडल, गोण्डा ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों और जिला पंचायत के सहयोग से सभी निराश्रित गोवंशों को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका और खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर, आवारा गोवंशों को सुरक्षित गौ आश्रय स्थलों में भेजने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। श्रावस्ती प्रशासन ने इस दिशा में कार्यवाही तेज कर दी है और सभी निराश्रित गोवंशों को जल्द से जल्द आश्रय में पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।
अधिकारी इस कदम से न केवल सड़कों पर आवारा गोवंशों की समस्या को हल करने में सफल होंगे, बल्कि आमजन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि नगर पालिका और पंचायत स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
No comments:
Post a Comment