मां वाराही न्यूज के बैनर तले सम्मानित हुईं विशिष्ट हस्तियां,5 साल की उपलब्धि पर विशेष चर्चा
लखनऊ - रविवार को मां वाराही न्यूज चैनल के बैनर तले लखनऊ के निशातगंज पेपर मिल कालोनी स्थित कैफ़ी आज़मी अकादमी मे "वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया का महत्व" विषय पर चैनल के संस्थापक सुभाष सिंह पत्रकार के संयोजन में संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।जिसकी अध्यक्षता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (पूर्व विधायक/राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी) और सफल संचालन याकूब सिद्दीकी अज्म गोंडवी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा डीके वत्सल रहे । अपने संबोधन में बतौर विशिष्ट अतिथि रंजीत सिंह (आईजी सेवानिवृत) ने सोशल मीडिया पर तथ्यात्मक खबर लिखने के लिए मां बाराही न्यूज चैनल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आये हुए अतिथियों से इस बात का आग्रह किया कि बिना सच को जाने अपुष्ट खबरों को सार्वजनिक करने से बचना चाहिये। बतौर मुख्य अतिथि डा. डीके वत्सल (आईकान हॉस्पिटल लखनऊ)ने कहा कि सोशल मीडिया के होने समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है किसी भी प्रकार की सूचना एवं दस्तावेज अब आसानी से पहुंचाया जा सकता है परंतु इससे होने वाले दुष्परिणामों के प्रति सचेत करते हुए कहा कि इसका बेवजह इस्तेमाल करने से बचना चाहिए , मां वाराही न्यूज परिवार का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में चैनल के आयोजनों में शामिल रहने का प्रयास रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने आमजनमास से अपील करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण होता है सबसे पहले समाज को स्वच्छ करना होगा तभी ज्ञानवर्धक खबर पढ़ पायेंगे, अन्यथा मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म सिर्फ अपराध की खबरों से पटे रहेंगे । इस अवसर पर बसपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मंत्री राजबहादुर जी ने युवाओं से आह्वान किया कि आप सभी सच्चाई के मार्ग पर चलेंगे तो अच्छे समाज का निर्माण होगा। इस अवसर पर किसान डिग्री कालेज बहराइच के पूर्व प्राचार्य एवं सदस्य उच्चतर सेवा आयोग शेर बहादुर सिंह ने मां वाराही न्यूज चैनल के संस्थापक सुभाष सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह चैनल जिस तरह से समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देता है वह बेहद प्रशंसनीय है लालबहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के बीएड संकाय के प्रमुख श्याम बहादुर सिंह ने युवाओं से बिना तथ्यों को जाने आधी अधूरी बातों को सार्वजनिक खबरों करने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया । गोण्डा के वरिष्ठ पत्रकार तेज प्रताप सिंह ने कहा पत्रकारिता जगत में वर्तमान दौर में निष्पक्ष और निंष्कलंक होना बहुत मुश्किल है परंतु मां वाराही न्यूज चैनल पत्रकारिता के सभी मापदंडों का बखूबी निर्वहन कर रहा है। जियालाल वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ)ने मां वाराही न्यूज चैनल परिवार के सदस्यों को अपने अस्पताल में ओपीडी फीस माफ करने की घोषणा पर श्रोताओं ने तालियों से समर्थन किया सैकड़ों लोगों से खचाखच भरे कांफ्रेंस हाल में सुदूर क्षेत्रो से आये दर्शकों एवं पाठकों का उत्साह चरम पर था इस अवसर प्रदीप सिंह (वैज्ञानिक) और बृजेंद्र सिंह (पूर्व प्रवक्ता कांग्रेस) एवं अनुराग मिश्रा ने भी संबोधित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, जटा शंकर सिंह , संजय दूबे, लवकेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, निर्तेश श्रीवास्तव, नीतीश श्रीवास्तव, रोमी सिंह, निशांत सिंह बिसेन तथा सरोज सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया।
मां वाराही न्यूज के बैनर तले सम्मानित हुई विशिष्ट हस्तियां
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अभीष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को मां वाराही स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सुभाष सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय न्यूरो सर्जन डॉ डीके वत्सल, पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री राज बहादुर जी, वरिष्ठ समाजसेवी मान बहादुर सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व रेलवे बोर्ड के सलाहकार पंकज श्रीवास्तव,संदौली टाइम्स परिवार से राकेश यादव, रेलवे बोर्ड के सलाहकार पंकज श्रीवास्तव, करूणेश तिवारी (सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा) जियालाल वर्मा, ज्वाला प्रसाद तिवारी,जनमेजय सिंह ,राहुल सिंह परसपुर तथा पवन ओझा गौरव सिंह प्रधान प्रतिनिधि पसका तालुल्कदार दुबे डा महेंन्द्र वर्मा को सम्मानित किया गया ।
मां वाराही के मंच पर जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
राकेश कुमार मिश्रा अध्यक्ष प्रधान संघ हलधरमऊ,भोलू सिंह प्रधान प्रतिनिधि,
चंगेरिया,पप्पू प्रधान पचमरी,हारून रामगढ़ ,दुर्गेश वर्मा गौरवा खुर्द, संजय मौर्या प्रधान प्रतिनिधि सेल्हरी,रामदेव जी, प्रधान कलवारी सहित अन्य कई कई जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर वसीम अहमद (प्रो. भारत आटो सेल्स) राजेन्द्र प्रताप सिंह, डा फरीद खान, अजीत सिंह, रिंकू सिंह, सोनू सिंह, तालुकदार दूबे,अमरेश यादव,दिलीप बाबा,अखिलेंद्र गोस्वामी, अमरेश मौर्या,गणेश पाण्डेय, डा शकील अहमद (सुपिरियर डायग्नोसिस सेंटर) जयप्रकाश मिश्रा "खन्नू मिश्रा" पूर्व प्रधान, विष्णु वर्मा,सुरेश वर्मा,अन्नत विक्रम सिंह,सूरज सिंह,अजय सिंह,प्रमोद सिंह,मनमोहन बाबा, विजय गोस्वामी,विनय चौधरी,अजीत सिंह,सोनू सिंह,अभिषेक सिंह,कुलदीप सिंह,अनुराग मिश्रा, रूपेन्द्र सिंह पंवार मोहित सिंह, पंकज सिंह, सौरभ सिंह श्याम बाबू ओझा, लखनऊ विश्वविद्यालय, विपिन यादव, अनिकेत सिंह, मोहित शर्मा, राम तिवारी, अरविंद विश्वकर्मा , विपिन सिंह, गोकरण सिंह वैभव सिंह, सौरभ यादव, अंकित सिंह, अमित मिश्रा, किशन सिंह, मनीष दुबे, अधिराज दुबे, राम बाबू ओझा, एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ, बृजेश ओझा, सर्वेश पांडेय, धीरज गिरि लालबाबू मिश्रा (अधिवक्ता)लव कुश यादव अर्पित अवस्थी सार्थक सत्यम राजपूत आदर्श भारती मोहित यादव राहुल श्रीवास्तव दिलीप सिंह विपिन सिंह अरुण सिंह नकुल सिंह गोकर्ण सिंह सार्थक सिंह लक्ष्मण सिंह संदीप सिंह हरप्रकाश सिंह बेचन सिंह निरपेंद्र सिंह विजय गोस्वामी आशीष गिरी संतोष पांडे अजीज सभासद अतुल सिंह डब्बू सिंह विपिन दुबे, विपुल दुबे सहित अनेको ग्राम पंचायत के प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment