Dec 22, 2024

सरयू डिग्री कॉलेज में चल रही डीटीसी परीक्षा का सांसद ने किया निरीक्षण


करनैलगंज /गोण्डा - रविवार को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा शक्ति संगम कार्यक्रम के तहत  डीटीसी परीक्षा का आयोजन सरयू डिग्री कॉलेज में किया गया। आयोजित परीक्षा में कर्नलगंज ब्लॉक के करीब 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया । उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर बी सिंह ने बताया कि यह परीक्षा जूनियर ,मिडिल, सीनियर तीन वर्गो में विभाजित होती है।

उक्त परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी भी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर बी सिंह ने निभाई। इस दौरान कैसरगंज सांसद करन भूषण सिंह ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर अशोक सिंह, डा शैलेंद्र बहादुर सिंह, डा दीपक श्रीवास्तव, मार्शल स्टालिन, त्रिपुरारी दूबे, उमेश पाठक, अमित सिंह, अमरेश मौर्य,जगन्नाथ तिवारी तथा रविंद्र प्रताप सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: