लखनऊ - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा मंच मध्यांचल प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला उठाया है और पंचायती राज मंत्री उप्र से शिकायत कर जांच की मांग की है। पंचायती राज मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा है कि जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत इटईरामपुर विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के ग्राम प्रधान रमेश के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे फखरुद्दीन जो कि पूर्व में खुद भी ग्राम प्रधान रह चुके है ग्राम पंचायत प्रधान के सभी कार्य किए जा रहे है। वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान फखरुद्दीन द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधान मंत्री आवास आवंटन एवं सौचालय निर्माण में विकास खंड के अधिकारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करुणेश तिवारी, "विकास "ने अवगत कराना है कि अपात्रों को आवास दिए जाने एवं शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत के विभिन्न निवासियों द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी से की गई थी। जनपद स्तरीय जांच में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव को दोषी भी पाया गया था। मामले में ग्राम वासियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी एवं विकास खण्ड के अधिकारियों जांच और रिपोर्ट में भी हेरा फेरी किया जा रहा है। (साक्ष्य उपलब्ध) करुणेश तिवारी के मुताबिक चूंकि फखरुद्दीन पूर्व में भी 10 वर्ष तक ग्राम पंचायत में प्रधान रह चुके हैं तथा वर्तमान में भी दूसरे व्यक्ति के प्रधान होने के बाद भी प्रतिनिधि के तौर पर सारा कार्यभार देख रहे हैं और जनपद स्तर पर तमाम शिकायतें होने एवं जांच में ग्राम पंचायत सचिव का दोष भी सिद्ध होने से या प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इस प्रकार के भ्रष्टाचार से सरकार की छवि खराब हो रही है। उन्होंने उक्त ग्राम पंचायत गद्दीपुर इटईरामपुर विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर में आवंटित सभी प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय निर्माण की जांच ग्राम विकास आयुक्त से करवाने की मांग उठाई है।
Dec 22, 2024
ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की पंचायती राज मंत्री से शिकायत, प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment