लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की संदिग्धावस्था मे मौत हो गई थी। प्रशासन ने देर रात में ही प्रभात के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और प्रशासन की निगरानी में शव को गोरखपुर पैतृक गांव पहुंचाया । प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई।
शुक्रवार तड़के शव गोरखपुर पहुंचा। इकलौते पुत्र का शव देखकर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। पिता दीपक ने कहा- ये मेरे कर्मों का दोष है। मेरा इकलौता बेटा मुझे छोड़कर चला गया।
दूसरी तरफ प्रभात की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने X पर लिखा- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई। कांग्रेस के बब्बर शेर संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- प्रभात की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है। यह मौत नहीं, हत्या है। मरने से पहले प्रभात ने कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्हें पुलिस ने पीटा।
No comments:
Post a Comment