करनैलगंज/ गोण्डा - गुरुवार को गोपाल जी तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में संघ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्व प्रस्ताव पारित हुए। आहुत बैठक में वार्षिक आय-व्यय पर चर्चा हुई जिसमे समस्त आय- व्यय का लेखा-जोखा आगामी 23-12- 2024 को करम चन्द्र मिश्र एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत किया करने की बात हुई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी द्वारा घोषणा की गई कि किसी भी अधिवक्ता साथी के निधन पर दो लाख रूपये (20000%) रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं बैठक में अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी द्वारा वार्षिक चुनाव की घोषणा करते हुए एल्डर कमेटी का चयन सर्वसम्मत से किया गया जिसके सदस्य गण निम्न हैं।
1. सत्य नरामन सिंह एडवोकेट
2. राम सुरेश तिवारी एडवोकेट
3 शिव चन्दर सिंह एडवोकेट
4 राम सभा मिश्र एडवोकेट
No comments:
Post a Comment