Dec 29, 2024

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

 सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 

बहराइच । उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 218 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर 2696.74 करोड़ लागत के 150 एम.ओ.यू. ग्राउण्ड बेक्रिंग सेरेमनी(जीबीसी) हेतु रेडी हुए है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जीबीसी रेडी हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य रू. 2500 करोड़ का लगभग 108 प्रतिशत है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 101 इकाईयां क्रियाशील हो गये हैं। सीडीओ ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय। सीडीओ ने पीएम सूर्य घर योजना पर चर्चा करते हुए सभी व्यापारियों व निर्यातकों से इसके फायदे भी बताये। उन्होनें उपायुक्त उद्योग से इसका राईटप व्यापारियों को देने की भी बात कही। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 28 दिसम्बर 2024 तक 2780 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 2496 आवेदन स्वीकृत, 191 आवेदन पत्र निरस्त एवं 34 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 59 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत है। लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में लोक निर्माण व लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं। मुख्य विका अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से निवेश को बढ़ाया जाय। धारा 80 से सम्बन्धित प्रकरण में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सदर तहसील में 04 एवं महसी में 01 आवेदन समयान्तर्गत लम्बित है सम्बन्धित उपजिलाधिकारी प्रगति से समिति को अवगत कराये। उद्यान विभाग से सम्बन्धित प्रकरण में सीडीओ को अवगत कराया गया कि अनूप कुमार बथवाल पार्टन मे. श्याम जेपी शकुन्तला इंडस्ट्रीज द्वारा 28 सितम्बर 2024 को समिति को अवगत कराया गया कि उनकी नवीन इकाई ग्राइडेड राइस व पोषक तत्वों के मिश्रण की प्रॉसेसिंग करके एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) का निर्माण करती है जिसका उपयोग पीडीएस के अन्तर्गत वितरित राशन में होता है की जानकारी दी गयी। उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पीएमईजीपी अन्तर्गत कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 138 के सापेक्ष प्रेषण 443, स्वीकृति 91 तथा 88 का वितरण किया गया है। इसी प्रकार ओडीओपी वित पोषण योजना वार्षिक लक्ष्य 100 के सापेक्ष प्रेषण 178,  स्वीकृति 38 तथा 33 का वितरण किया गया है। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, सीएमओ डॉ संजय कुमार, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी व्यापारी बृजमोहन मातनहेलिया, गौरी शंकर भानीरामका, कूलभूषन अरोड़ा, नवनीत अग्रवाल, अमित मिततल, विजय केडिया, मनीष मल्होत्रा, अशोक मातनहेलिया, दीपक सोनी (दाऊजी) व अन्य उद्यमी, व्यापारी, निर्यातक व सम्बन्धित मौजूद रहे।

   

No comments: