Dec 4, 2024

भाजपा नेता ने पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिकों की रियायत सेवा बहाल करने के लिए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से की मुलाकात

गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मिलकर देवीपाटन मंडल वासियों को सुविधा हेतु जनहित में कई प्रमुख सवारी एवं मेला एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के संचालन शुरु किए जाने का सुझाव दिया हैं | जेड. आर. यू. सी.सी. मेम्बर एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दिल्ली मे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार को दिए गये अठारह सूत्रीय मांग पत्र में करोना कल से बंद गोण्डा से लखनऊ तक पैसेंजर सवारी गाड़ी का संचालन तत्काल शुरु कराए जाने, गोण्डा अयोध्या धाम से मनकापुर एवं मनकापुर से अयोध्या धाम तथा इलाहाबाद से मनकापुर एवं मनकापुर से इलाहाबाद तक चलने वाली सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा तक किए जाने,अधिवक्ताओं ,व्यापारियों छात्रों तथा युवाओं तथा कर्मचारियों की सुविधा हेतु गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने, गोंडा जंक्शन पर दिव्यांग एवं वृद्ध जनों की सुविधा बैटरी रिक्शा उपलब्ध कराए जाने ,गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद राजेंद्र नाथ लाहड़ी के नाम किए जाने, रेलवे कर्मचारियों हेतु निर्मित 1700 आवासीय स्थल का पुनर्निर्माण कराए जाने ,गोंडा करनैलगंज ,इटियाथोक, मोतीगंज ,मसकनवा, बभनान साहित, कई स्थानों पर रेल आवासों एवं रेल की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों को हटाकर कार्रवाई किए जाने, गोंडा से नई दिल्ली से गोंडा तक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किए जाने ,15069, 15070 इंटरसिटी एक्सप्रेस का इटियाथोक जरवल रोड एवं बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर किए जाने 19716, 19715 गोमती नगर से जयपुर एवं जयपुर से गोमती नगर तक संचालित होने वाली मेल एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा जंक्शन तक किए जाने, गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली जर्जर सड़कों का निर्माण कराए जाने ,अमृत भारत में शामिल गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किए जाने,गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायतें बंद कर दी गई है, उसको बहाल किए जाने समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए निस्तारण का सुझाव रेल यात्रियों के हित में रेलवे बोर्ड के सीईओ को निवेदन के साथ दिया गया | जिस पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग अध्यक्ष को अग्रसारित कर दिया गया इसके लिए भाजपा के उमेश श्रीवास्तव,महेंद्र कुमार,दानिश अली, राजेश श्रीवास्तव , देवेंद्र आदि ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है

No comments: